🟥संत कबीर नगर खलीलाबाद हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी एवं महाविद्यालय के प्राथमिक चिकित्सा प्रकोष्ठ व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्विज, ड्रामा तथा रील प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संतकबीर नगर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं इंटर कालेजों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतकबीर नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को एड्स के कारणों एवं बचाव के बारे में जागरूक किया।
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एच आर इंटर कालेज, द्वितीय पुरस्कार गन्ना विकास इंटर कालेज तृतीय पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कालेज को मिला।
ड्रामा में एच आर पी जी कालेज प्रथम, राजकीय डिग्री कालेज द्वितीय स्थान तथा शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
रील प्रतियोगिता में एच आर पीजी कालेज को प्रथम स्थान व द्वितीय पुरस्कार शिव शंकर चतुर्वेदी महाविद्यालय को प्राप्त हुआ।
मैराथन प्रतियोगिता के तीनों पुरस्कार एच आर पी जी कालेज को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राथमिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के समन्वयक शशिकांत राव व भूगोल विभाग की सहायक आचार्य नेहा सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
पुरस्कार वितरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ब्रजेश त्रिपाठी के हाथों हुआ।
कार्यक्रम में डॉ पूर्णश नरायण सिंह, डॉ विजय कुमार मिश्र, डॉ मनोज मिश्र, मनोज वर्मा आदि शिक्षक में छात्र छात्राएं सम्मिलित रहे।