अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट
अमावां (रायबरेली) मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीती रात 3 घरों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी सहित सामान पार कर दिया । पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
घटना बुधवार की रात थाना क्षेत्र के चक धौरहरा मोहल्ले की है । जहां मोहल्ला निवासी राम अभिलाख यादव पुत्र राधेश्याम परिवारीजन सहित रुस्तमपुर गांव व बद्री विशाल दीक्षित पुत्र लालता अपने गांव अमेठी जिले के तिलोई गांव व रामराज फैजाबाद जनपद गया था । इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात तीनो घरों का ताला तोड़कर नगदी व जेवर समेत तकरीबन एक लाख का माल पार कर दिया । दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के दुसौती नहर पुल स्थित एक पान की दुकान की है । जिसका ताला तोड़कर दो हजार का समान चोर उठा ले गए । इस बाबत थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया मामला संज्ञान में है ।छानबीन जारी है । जल्दी ही चोरों को बेनकाब किया जायेगा ।