🔴सरताज आलम अंसारी की रिपोर्ट
🟥कप्तानगंज बस्ती– क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ राम शंकर गुप्ता के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा बस्ती की टीम द्वारा जनता इंटर कालेज पोखरा मे अष्टम आयुर्वेद
दिवस के अवसर पर आयुर्वेद के सिद्धांतो, मोटा अनाज और योग की जानकारी दी गयी और ” हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद “विषय पर जोर देते हुए
इसका महत्त्व समझाया । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि मोटा अनाज( मिलेट ) का प्रतिदिन सेवन हमारे शरीर को विबंध और स्थूलता से दूर रखता है l जबकि नित्य प्रति 10 से 15 मिनट व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है l
वर्तमान परिपेक्ष्य में योग का नियमित अभ्यास किया जा सकता है जिसके लिए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पोखरा मे योग प्रशिक्षक आदित्य कुमार पाण्डेय द्वारा नियमित योगाभ्यास कराया जाता है l डॉ॰ द्विवेदी ने प्रत्येक विद्यार्थी को अपने घर में तुलसी, आवला और गिलोय जैसे उपयोगी पौधों को लगाने के लिए संकल्प कराया l
इस अवसर पर चिकित्सालय स्टॉफ विनोद कुमार पांडेय ( फार्मेसिस्ट ) एवं वार्डब्वाय नेबूलाल एवं जनता इण्टर कालेज पोखरा के समस्त शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं जागरूकता अभियान में उपस्थित रहे ।