कर्मचारियों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर रही है सरकार– रूपेश
अटल जी की गलती को सुधारें प्रधानमंत्री– अशोक पांडेय
🔴न्यू समाचार प्लस/ गोरखपुर अवधेश पाण्डेय (जिला प्रतिनिधि)
⭕गोरखपुर- आज राजकीय आई टी आई कार्यालय चरगांवा पर राज्य कर्मचारीयो ने प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय आई टी आई कार्यालय चरगांवा के अध्यक्ष विजय शर्मा और
संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष श्यामनारायणं शुक्ल ने किया।
मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष पंडित अशोक पांडेय मौजूद रहे।
गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की बरसों से हमारे बार-बार अनुरोध करने पर भी सरकार हमें हमारा हक पुरानी पेंशन नहीं देकर हमे सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है, एक तरफ यह सरकार वोट के लिए 80 करोड़ परिवारों को फ्री में राशन बांट रही हैं, लेकिन कर्मचारियों को उनका हक पुरानी पेंशन पर सरकार आर्थिक संकट
बजट का बहाना बना रही हैं, अब हमे सड़क पर उतरने के लिए तैयार रहना है शीघ्र ही हड़ताल की घोषणा होगी हमे हर हाल मे उसे सफल बनाना है
विशिष्ठ अतिथि पं० अशोक पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बंद करके अटल जी ने जो गलती की थी मनाने प्रधानमंत्री मोदी जी उसे सुधार करें और शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल करे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष विजय शर्मा और महामंत्री विनीता सिंह ने अपने विभाग के सभी कर्मचारी का हड़ताल का सहमति पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा और कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार जताया और कार्यक्रम समापन की घोषणा किए।
इस अवसर राजेश सिंह अनूप कुमार, कृष्ण मोहन गुप्ता, जितेंद्र बहादुर सिंह, रामकिशन जी, अर्चना सिंह, कामिनी यादव, सतोष रावत शिवानंद अली, हुसैन मोहम्मद, राजकरन सिंह, प्रदीप यादव, विजय यादव ,संतोष प्रसाद सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।