🟥देवरिया।
हमारी मानसिकता में बेरोजगारी है, इस मानसिकता को हम स्वयं ही बदल सकते हैं। सरकार के पास नौकरी सीमित है, देश के 37 करोड़ युवाओं को खुद प्रयास करके उद्यमिता का मार्ग अपनाना होगा और आगे बढ़ना होगा।
उक्त बातें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह-संगठक सतीश कुमार ने बर पार में कहा।
उन्होंनेकहा युवाओं का आह्वान किया कि उद्यमिता के माध्यम से स्वयं समृद्ध हो और अन्य को भी रोजगार दें।
जागृति के शशांक मणि ने कहा,सरकार अपना काम कर रही है लेकिन आप भी अपना कर्तव्य निभाते हुए उद्यमिता करें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें।
स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा शशांक मणि को उद्यमिता के प्रचार के लिए पूर्वांचल के 10 जिलों की जिम्मेदारी दी गयी है।
स्थानीय उद्यमी रमेश चंद पांडे, राजकुमार चौरसिया, जितेंद्र शुक्ला ने सम्मिलित होकर अपने उद्यम के सफल संचालन की कहानी बताई।
रोजगार पाने वाले नहीं रोजगार देने वाले बनें – नवल किशोर
कार्यक्रम में गोरक्ष प्रान्त के सेवा भारती प्रमुख नवल किशोर ने कहा कि हमें हमारी मानसिकता बदलते हुए इसे रोजगार देने वाली बनानी है, रोजगार पाने वाली नहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्यान व दीप प्रज्ज्वलन से ,और समापन राष्ट्र गान से हुआ।
🛑रिपोर्ट मृत्युंजय गुप्त विशारद