उमा नाथ यादव रायबरेली 94 15 73 96 25
डलमऊ युवक कांग्रेसी के नगर अध्यक्ष रितिक जयसवाल का का जन्मदिन समर्थकों के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री जायसवाल ने अपने समर्थकों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचकर मरीजों एवं नगर में बसे गरीब असहाय व्यक्तियों को बिस्किट फल व अन्य वस्तुएं अपने वितरित किया इस अवसर पर जुगुल किशोर जैसवाल सचिन चौधरी अंशु पांडे आदित्य कौशल सहित दर्जनों समर्थकों के साथ मौके पर उपस्थित थे