🟥 वाराणसी रोहनिया– स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौराहा के पास माता प्रसाद पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर सोमवार की भोर में लगभग 4 बजे हुई एक्सीडेंट में चार ट्रक आपस में हुई क्षतिग्रस्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवाड़ी राजस्थान से कोलकाता के लिए जा रही रेलवे की तार लदी ट्रेलर ट्रक मोहनसराय चौराहे के पास हाईवे पर खड़ी ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट के दौरान अलवर राजस्थान निवासी ड्राइवर मुंनफेद 25 वर्ष तथा खलासी तैयब 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया।