अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्लाक परिसर में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि चौरी चौरा विधायक श्रीमती संगीता यादव एवं अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुमन यादव जी ने किया। समारोह में कुल 48जोडे परिणय सूत्र में बंधे। विधायक जी नव दम्पत्ति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सामाजिक हित में एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। इसके न केवल गरीबों की शादी में मदद मिलती है बल्कि दहेज जैसी भयावह कुप्रथा पर रोक लगती है।उक्त अवसर पर प्रमुख पति मानवेंद्र यादव,प्रमुख प्रतिनिधि राघवेंद्र यादव ,खण्ड विकास अधिकारी सर्वजीत सिंह,ए डी ओ सहकारिता कौशलेंद्र प्रताप सिंह,ए डी ओ पंचायत योगेन्द्र सिंह,ए डी ओ आई एस बी छोटेलाल यादव,बी ओ पी आर डी सुनील गुप्ता,एम आई श्री पंकज श्रीवास्तव ,ए डी ओ कृषि अभिषेक तिवारी,एस एम एस दीनानाथ यादव,सचिव धीरज मणि, रामप्रीत निषाद भाजपा नेता ओमप्रकाश धर दुबे , लच्छमनपुर के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि जगदीश गुप्ता,सुरेश कुमार निषाद आदि उपस्थित रहे।