🛑 जमालपुर —– मुंगेर जिला संतमत सत्संग का 49 वां वार्षिक अधिवेशन रतनपुर काजीचक में आगामी 2 मार्च शनिवार एवं 3 मार्च रविवार को होगा। उक्त अधिवेशन में मुंगेर जिला के अलावे आसपास के कई जिलों से करीब 50000 से भी अधिक सत्संगी भाग लेंगे।

उक्त अधिवेशन में संतमत के वर्तमान आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस के अलावा कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम से दर्जनों वरिष्ठ साधु संतों का प्रवचन होगा। उक्त बैठक की तैयारी को लेकर रतनपुर काजीचक में प्रस्तावित अधिवेशन स्थल पर भूमि पूजन एवं बैठक का आयोजन स्वामी श्रीनिवास बाबा, स्वामी रत्नेश्वरानंद बाबा के सानिध्य में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने किया एवं संचालन जिला सचिव प्रमोद साव कर रहे थे।

बैठक में अधिवेशन की सफलता के लिए स्थानीय स्वागत समिति का गठन किया गया एवं कार्यकर्ताओं को विभिन्न कार्य भार सोपा गया। मौके पर स्वामी श्रीनिवास बाबा, स्वामी रत्नेश्वरानंद बाबा, गुणानंद बाबा, नित्यानंद बाबा, रंजीत बाबा, प्रमोद शर्मा, सुदामा चौधरी, ओमप्रकाश पासवान, प्रमोद साहब, शिवनारायण मंडल, सीताराम पासवान, परमानंद मंडल, लक्ष्मी नारायण यादव,

राजन कुमार चौरसिया, आशीष कुमार अधिवक्ता, सदानंद तूरी, अर्जुन मंडल, भूतेश्वर ठाकुर, अरविंद शर्मा, रामदास यादव, भूषण राय, लखन लाल पासवान, अंकेश कुमार, देव यादव, रामदाहीन बाबा, आमोद बाबा, दीप नारायण यादव, सुरेश प्रसाद शर्मा, राजन चौरसिया, धीरेंद्र यादव, किरण देवी, सुलोचना देवी सहित दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।