तौफ़ीक़ खान की रिपोर्ट

बबुरी कस्बा में स्थित मस्जिद के सामने वाले गली की नाली व सड़के ग्राम प्रधान व सम्बंधित अधिकारी के उपेक्षा का शिकार हो गई है।इस गली में लगभग सैकड़ों लोग रहते है फिर भी पिछले 2 दशक से इस गली का न ही निर्माण हुवा है बल्कि इस गली के नाली का भी साफ सफाई हुए 2 दशक हो गए है जो वर्तमान समय मे बदबू दे रही है।जिसके बारे में बार बार ग्राम प्रधान को आवगत कराया गया लेकिन वो अभी तक इस गली की नाली न ही साफ करवाये और न ही खराब पड़ी सड़को का मरम्मत कराया।आये दिन लोग इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे है।हमसे बात करते हुए अपने परेशानियों के बारे में स्थानिय जनता लकडु ठठेरा , सुरेश जायसवाल , अभय साव केशरी , किशोरी केशरी , बाबूलाल केशरी , दिन दयाल सिंह,सलीम हाजी, कामरु, मुन्नी,जामा ,कमालुदीन , पिंटू तिवारी, ने बताया कि वर्तमान समय मे डेंगू जैसे महामारी व मलेरिया जैसे बीमारी से अधिकांश लोग ग्रसित है।अगर इस गली के नाली का साफ सफाई अति सीघ्र नही हुवा तो सम्भव है की इस गली में रहने वाले सैकड़ो लोग मलेरिया व डेंगू से ग्रसित हो सकते है जिसके जिम्मेदार ग्राम प्रधान होंगे। जबकि इस गली का नाली बदबू दे रहा है।