🟥देवरिया,

वर्तमान समय की जीवन चर्या,खान पान, फसल व उनके इन पुट और आउटपुट के पुरातन ससाधन और आधुनिक संशाधन के प्रभाव व दुष्प्रभाव आम जन, पशु पक्षी ,पर्यावरण और खेत के स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है,,,।
गौ आधारित प्राकृतिक व जैविक खेती के साथ इसे सुधारने का कार्य सीमित व स्वयं के संशाधनों से सागर मध्यप्रदेश के आकाश चौरसिया जी लगभग डेढ़ दशक से कर रहे है।
उक्त बातें छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश के अनेक जिलों से चयनीत किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए शिवम सेवा संस्थान , रुद्रपुर जनपद देवरिया के प्रबंधक/सचिव मृत्युंजय गुप्त विशारद ने कहा।
उन्होंने कहा कि आकाश चौरसिया जी वर्षो की मेहनत से मल्टीलेयर कृषि के मॉडल अपने फार्म पर डेवलप किये, जिस पर देश के विभिन्न कोनो से आने वाले किसान भाई, बहनों के साथ सेना के जवानों व सरकारी महकमो के3 लोगो को प्रशिक्षित कर विष मुक्त, पर्यावरण अनुकूल खेती के गुर सीखा रहे है, जो माननीय मोदी जी के खेती पद्धति की खामियों को दूर करने की चिंता व चिन्तन के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। निश्चित ही आज नही तो कल सरकार इनके कार्यो को सराहेगी।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि यू एन आई के रिपोर्टर व एडवोकेट वेद प्रकाश दुबे ने किसान भाइयों से आग्रह किया कि जनहित में इस विधा को अपना कर अपने अपने क्षेत्र में इसे विस्तार देकर विषमुक्त खेती की दिशा में मील के पत्थर बने।
सुदर्शन टी वी के गौरीशंकर जायसवाल ने कहा कि चौरसिया जी के कार्य इतिहास व कोर्स के पन्नो में स्थान पाएंगे।
कार्यक्रम आयोजक आकाश चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में कृषि भूमि का क्षेत्रफल निरन्तर कम हो रहा है, इन पुट और आउट पुट का तालमेल भी गड़बड़ हो रहा है, इसलिए एक एकड़ में 44 प्रकार की खेती मल्टीलेयर फार्मिंग के साथ उत्पादों के वैल्यू एडिशन कर, किसानों को समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने का मॉडल विकसित कर, लोगो को प्रशिक्षित करने का जुनून है, अबतक लगभग एक लाख किसान प्रशिक्षण ले चुके हैं और देश के विभिन्न स्थानों पर हजारों किसान इस दिशा में कार्य भी प्रारम्भ कर चुके हैं।यही नही विलुप्त हो रहे अपने पुरखों के जमाने के बीजों को भी संरक्षित करने का प्रयास भी चल रहा है।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, इसके पूर्व सेंट जेवियर हाई स्कूल रुद्रपुर, देवरिया की छात्राएं माही गुप्ता व मान्या गुप्ता ने गीत प्रस्तुत कर लोगो से वाह वाही प्राप्त किया।
आयोजक आकाश चौरसिया व उनकी टीम द्वारा विशेष प्रकार से भाप से तैयार गुड यानी भेली भेंट किया गया।

✍️रिपोर्ट, एम पी विशारद