मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव
मथुरा रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारम्भ
🔴मथुरा– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति किये गये प्रयासों का अनुसरण करते हुये पूरे देश मे दिनांक 1 जुलाई से 15 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का हिस्सा बनते हुए मथुरा रिफाइनरी में भी 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका शुभारम्भ शुक्रवार के दिन किया गया एवं कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा रिफाइनरी गीत से हुई। इस अवसर पर मथुरा रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख आशिस कुमार माइति ने सभी उपस्थित लोगों को हिंदी में स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता को अपनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आग्रह किया। अंग्रेजी में स्वच्छता की शपथ ई.डी. टेक्निकल देबजीत गोगोई द्वारा दिलाई गई। इससे पहले सभा का स्वागत करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) पी.टी. सोलंकी ने मानव जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया और इसे जीवन के एक हिस्से के रूप में अपनाने पर जोर दिया। सभा को संबोधित करते हुए रिफाइनरी प्रमुख श्री माइति ने महात्मा गांधी के प्रसिद्ध उद्धरण- “स्वच्छता ईश्वरीयता के समान है” को उद्धृत किया और कहा कि यह प्रेरक उदाहरण प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के लिए आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई समय की जरूरत है क्योंकि बीमारियों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए स्वस्थ और साफ-सुथरी आदतों का पालन करना बेहद जरूरी हैl
मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के महामंत्री शैलेंद्र शर्मा और ऑफिसर्स एसोसिएशन के सीईसी आशीष दहिया ने भी सभा को संबोधित किया और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए अच्छी आदतों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन आरके मल्होत्रा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। सभा के उपरांत रिफाइनरी परिसर में पार्किंग क्षेत्र अंतर्गत एक सफाई अभियान चलाया गया और कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख सहित वरिष्ठ प्रबंधन व मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ और ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने इस अभियान में भाग लिया। पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों, स्कूली बच्चों और हितधारकों के लिए कई जागरूकता और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, साथ ही इस दौरान स्वच्छता किट का वितरण भी किया जाएगा।