मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा! कल्याणं करोति द्वारा प्रस्तावित सुपर स्पेषलिटी नेत्र हॉस्पीटल के भूमि पूजन से पूर्व एक पत्रकार वार्ता में संस्था से जुड़े प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नेत्र हॉस्पीटल ब्रजवासियों के द्वारा और ब्रजवासियों के लिए तैयार होगा यह हॉस्पीटल 100 करोड की लागत से बनकर तैयार होगा तथा यह परियोजना लगभग तीन वर्षो मे वनकर तैयार होगी, यह अत्याधुनिक हास्पीटल मथुरा जनपद के अलावा आस-पास के हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के जनपदों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
श्रीमद् जगद्गुरू पीपाद्धाचार्य बलराम दास देवाचार्य जी महाराज ने कहा कि मथुरा के साथ उत्तराखण्ड, हरियाणा राजस्थान, मध्य प्रदेष आदि के लोगों को इस नवीन हॉस्पीटल से सुविधा मिलेगी यह परियोजना का स्वरूप 2022 तक दिखने लगेगी अपना तन मन धन हमारे ब्रजवासियों के सहयोग से यह सफल हो पायेगा। ब्रजवासियों के आर्शीवाद से निष्चित रूप से पूर्ण होगा तथा यहाँ ब्रजवासियों की सेवा जल्द से जल्द शुरू हो यही हम कामना करते है।
कल्याणं करोति मूलतः अन्धता निवारण एवं दिव्यांगजनों की सेवा के क्षेत्र में पिछले 35 वर्षाे से कार्य कर रही है संस्था देष के विभिन्न भागों में दिव्यांग सेवा शिविरों का आयोजन कर अब तक 80 हजार से अधिक दिव्यांग भाईयों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण करती आ रही है।
कल्याणं करोति ने 06 अगस्त 1996 को बृज क्षेत्र के साधन हीन नेत्र रोगियों की सेवा हेतु बृज के परम संत श्री श्रीजी बाबा महाराज द्वारा प्रदत्त भवन में नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की थी, संस्था पूर्व में ग्रामीण अंचलों में जाकर नेत्र चिकित्सा शिविरों का आयोजन करती थी जिसके लिए सभी आवश्यक वस्तुओं के अलावा मरीजों के लिए पंलग, विस्तर, खाना बनाने के बर्तन, दवा, चस्मा आदि की व्यवस्था कर, निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन सम्पन्न कराती थी, धीरे-धीरे सरकार ने शिविरों पर लगाये गये प्रतिबन्ध के कारण नेत्र रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयन करने के बाद वाहनों से चिकित्सालय तक लेकर आना तथा ऑपरेषन के पश्चात् पुनः उन्हें उनके घरों तक सकुशल पहुँचाने का कार्य निरन्तर कर रही है।
उक्त आषय की जानकारी कल्याणं करोति, मथुरा के महासचिव श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने देते हुए बताया कि वर्तमान में श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान, मथुरा के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, हाथरस, भरतपुर(राज0) पलवल(हरि0) के जनपदों से आने वाले नेत्र रोगियों की जाँच व उनके ऑपरेशन, दवा, चस्मा, भोजन आदि की व्यवस्था निःशुल्क रूप से प्रदान करने का कार्य अनवरत कर रही है।
उन्होंने बताया कि इस नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से आँखों की जाँच हेतु स्लिट लैम्प, ऑटोरिफ, माइक्रो स्कोप, फैंको मशीन, कालापानी की जाँच हेतु, ओ.सी.टी., पैरोमीटर, रेटीना की जाँच हेतु ग्रीन लेजर, बी स्केन, जेसी अत्याधुनिक मशीनों से रोगियों की जाँच का कार्य कर रही है।
इसी के साथ भारतीय स्टेट बैंक द्धारा प्रदत्त नेत्र चिकित्सा वाहन जिसमें सभी उपकरण लगे हैं इस वाहन से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नेत्र रोगियों की जाँच दवा, चस्मा वितरण तथा ऑपरेशन योग्य पाये जाने वाले रोगियों को चिकित्सालय लाना तथा ऑपरेषन के पश्चात उन्हें वापस छोड़ने का कार्य भी संस्था निरन्तर कर रही है। इस संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष 10 हजार से अधिक नेत्र रोगियों के ऑपरेशन कर उन्हें ठीक किया जा रहा है व उन्हें नेत्र ज्योति प्रदान करने का कार्य हो रहा है।
कल्याणं करोति बृज के सन्तजनों व उदारमना, सहृद्यीजनों के सहयोग से एक सुपर स्पेषलिटी नेत्र चिकित्सालय भगवान श्री कृष्ण की पावन जन्मस्थली में सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र के लोगों के लिए करने जा रही है।
इस सुपर स्पेषलिटी नेत्र चिकित्सालय का निर्माण गोवर्धन रोड पर मथुरा से 8.5 किलो मीटर व गोवर्धन से 9 किलो मीटर पर होगा। यह चिकित्सालय का निर्माण लगभग तीन वर्षो में पूर्ण होने का अनुमान है। इसके लिए 05 एकड़ भूमि क्रय की जा चुकी है।
श्री शर्मा जी ने बताया कि इस चिकित्सालय के निर्माण से मथुरा जनपद के अलावा आस पास के अन्य जनपदों व ब्रज क्षेत्र के सभी अंचलों के लोगों को लाभ मिलेगा, इसके निर्माण से नेत्र सम्बन्धी किसी भी बीमारी के लिए नेत्र रोगियों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। इस नेत्र चिकित्सालय में सभी नेत्र सम्बधी रोगियों को चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी। जिसमें मोतियाबिन्द, कालापानी रेटीना, कॉर्निया, ग्लोकामा व बाल नेत्र चिकित्सा, न्यूरो नेत्र विज्ञान, रिफ्रेक्टिव, ओकोप्लास्टी, कॉन्टेक्ट लेन्स आदि नेत्र उपचार चिकित्सालय में उपलब्ध हो सकेगे।
इस चिकित्सालय में नेत्र रोगों के ऊपर शोध व अनुसंधान के कार्य भी किये जायेंगे। राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय प्रमाणीकरण के साथ कल्याणं करोति इस दिशा में कार्य शुरू करने जा रही है।
मानवता के हित में गरीबों निराश्रितों दिव्यांगजनों मूक बाधिरों मदंबुद्धिता ग्रस्त लोगों की सेवा के लिए कल्याणं करोति कृत्रिम अंगों के निर्माण तथा उनके निःषुल्क वितरण के साथ-साथ अन्य कई प्रकल्पों का संचालन करती है जिसमें दिव्यांगजनों के लिए पोलियों ग्रस्त अथवा किसी दुर्धटना में अंगहीन, मूक बधिर तथा दृष्टि अक्षम लोगों की मदद करती है ऐसे लोगों के लिए वैसाखी, ब्हील चेयर आदि का वितरण करती है। मूक बधिर एवं दृष्टि से अक्षम लोगों को श्रवण यंत्र तथा दृष्टि से अक्षम लोगों के लिए ब्लाइन्ड स्टिक के वितरण का कार्य भी करती है।
दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे जीवन का एक हिस्सा है और उन्हें सामाजिक सरोकारों से दूर नहीं रखा जा सकता है। उनको पूर्ण मानवीय सम्मान एवं गारिमा के साथ समाज में जीने, रहने उपयोगी बनाने व उनकी प्रतिभा की क्षमता को समाज हित मे विकासोन्मुख बनाने के लिए हमेशा प्रयास करते रहना होगा।
हमारे इस पुनीत कार्य में हमेशा से ही पूज्य सन्तजनों का आर्शीवाद तथा समाज के सहृदयीजनों व उदारमान सहयोगी जनों का सहयोग मिलता रहा है, इस विशाल परियोजना को पूर्ण कराने में भी आप सभी का पूर्ण सहयोग मिलेगा ऐसी आशा संस्था के समस्त पदाधिकारी तथा सदस्यगण और हमारे सहयोगी कार्यकर्ता इसके पूर्ण भागीदार होगे।नन्द किशोर उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा की विचार धारा को साकार करने का कार्य कल्याणं करोति संस्था कर रही है यह संस्था ब्रज के लिए एक गौरव की बात है जो राष्ट्रीय पुरूस्कृत संस्था है। यह विश्व में भी जल्द अपना स्थान बनायेगी ऐसा कार्य होने जा रहा है जिससे मथुरा को विभिन्न रूप में जाना जाता है। मथुरा में एक कारण यह भी सम्मलित होने जा रहा है। मथुरा में 250 बेडस का यह अत्याधुनिक हॉस्पीटल बनाने जा रहा है। जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
नवीन मित्तल ने कहा कि कल्याणं करोति से जुड़कर जो यह संकल्प लिया गया है हम सभी को इसको पूरा करना हमारा कर्तव्य है मैं भी इसको यथा सम्भव मदद करने को हमेशा उपस्थित रहूगाँ।
जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि कल्याणं करोति जितने भी प्रकल्प हो रहे है मैं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुडा रहा हूँ। इस संस्था पर सभी को विश्वास है इस हॉस्पीटल से आस पास के जनपदों को लाभ मिलेगा। इस विशाल प्रकल्प से मैं तनम न धन से जुड़ा रहूगाँ मेरी निष्ठा रहेगी तथा सभी से इससे जुड़ने का अनुरोध करूगाँ।
स्वामी महेषानन्द सरस्वती जी महाराज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में करते हुए कहा कि यह ईश्वरीय प्रेरणा से हो रहा है तथा वही इसे पूर्ण भी करायेगें। यह संस्था विश्वास करने योग्य है। यहाँ लाखों नेत्र रोगियों के ऑपरेशन हुए है दिव्यांगों को उनके उपयोग के लिये उपकरण प्रदान किये गये है ईश्वर की प्रेरणा से यह कार्य शुरू हुआ है तथा उन्हीं की कृपा से पूर्ण भी होगा।
भगवान ने जिस प्रकार से गिर्राज धारण किया था और सभी का सहयोग लिया था उसी प्रकार से यह परियोजना सभी के सहयोग से पूर्ण होगी। इसमें भी प्रत्येक ब्रजवासियों का सहयोग रहेगा। इस हॉस्पीटल के बनने के बाद मथुरा जनपद के अलावा राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा के सभी जनपदों को लाभ मिलेगा। यह तीन वर्षो में हॉस्पीटल पूर्ण होगा तथा इसमें 100 करोड़ की लागत अनुमानित है। सभी इसमें खुले हृदय से सहयोग करे।
इस पत्रकार वार्ता में चौ0 दीनानाथ अग्रवाल, ललित अरोड़ा, चेयरमैन, गिर्राज फाइल्स प्रा0 लि0, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, के. जी. माहेष्वरी, मूलचन्द्र गर्ग, उमाकान्त अग्रवाल, निदेषक, अग्रवाल पॉली प्लास्ट प्रा0 लि0, कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, गुलाब सुपारी, महेष चन्द्र कसेरे, रामनिवास अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, अवधेष उपाध्याय,एस. पी. गुप्ता, जी.डी. अग्रवाल, मुम्बई वाले, अनुराग अग्रवाल, निरूपम भार्गव, सुनील शर्मा, प्रवीन भारद्धाज, शुभम् चतुर्वेदी के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।