✍️निशिकांत तिवारी
🛑विकासखंड बैतालपुर जनपद देवरिया के ग्राम सभा भगुआ में ग्राम चौपाल (ग्राम की समस्या ,गांव में समाधान )का आयोजन किया गया है ।चौपाल में ग्राम पंचायत सचिव अपराजिता, पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकांत तिवारी, लेखपाल संतोष मणि ,पंचायत सहायक शिवांगनी यादव, रोजगार सेवक शैलेश कुमार यादव व सफाई कर्मी हरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे ।चौपाल में आए हुए समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। चौपाल में तीन लोगों तत्काल परिवार रजिस्टर की नकल दिया गया। दो लोगों का परिवार रजिस्टर में नाम अंकित करने हेतु आवेदन लिया गया। विकलांग पेंशन हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। नल की रिबोरिंग समस्या का समाधान हेतु प्रधान को निर्देशित किया गया। पशुपालन कों लाभदायक बनाने हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने बकरी पालन को एफ.पी.ए गठित कर करने के लिए कहा जिससे सरकार से मिलने वाली 50% सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके। पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु पशु किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन देने के लिए कहा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रधान प्रतिनिधि इंद्रदेव निषाद ने सबको धन्यवाद दिया।