🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
राजकीय पशु चिकित्सालय ब्रह्मपुर पर सोमवार को ब्रुसेला रोग से बचाव के लिए ब्रूसेला उन्मूपन टीकाकरण अभियान की शुरुआत ब्लाक प्रमुख सुमन यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।इस अवसर पर प्रमुख सुमन यादव ने पशु चिकित्सा कर्मियों से अपील की टीकाकरण शत प्रतिशत कराने में सहयोग करे।डा0 अतुल कुमार यादव ने बताया कि 4माह 8माह के गाय,भैंस के मादा बच्चो को ब्रुसेला रोग से बचाव हेतु टीका लगाया जायेगा।यह रोग पशुओं से मनुष्यों में फैलने का अंदेशा बना रहता है।
इस संबंध में डीहघाट के पशु चिकित्साधिकारी डा0ए के सिंह तथा ब्रह्मपुर के डा0 अतुल कुमार यादव द्वारा पशु चिकित्सा कर्मियों,बैक्सिनेटर तथा पैरावेट को प्रशिक्षण भी दिया गया।उक्त अवसर पर आलोक सिंह,ओमप्रकाश यादव,मेघनाथ यादव,कन्हैया,आर डी शर्मा,विश्वनाथ आदि वैक्सिनेटर तथा पैरावेट उपस्थित रहे।