🛑संतकबीरनगर-सदर तहसील खलीलाबाद क्षेत्र के आने ग्राम पंचायत चंगेरा मंगेरा के ग्राम प्रधान फूलमती द्वारा सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है उनका आरोप है कि विकास केजरीवाल निवासी वेतियाहाता गोरखपुर द्वारा सैकडो बीघा कृषि योग्य भूमि का बैनामा कराया गया है।
जबकि केजरीवाल द्वारा बैनामे की आड़ में कठिनईया नदी एवं ग्राम सभा की बंजर जमीन पर मिट्टी पाटकर अवैध पक्का निर्माण किया जा रहा है।
जिससे कठिनईया नदी सकरी हो जा रही है। और आने वाले भविष्य में गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी। शिकायत कर्ता प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, संजय यादव, रामजन्म गुप्ता,रामपाल चौधरी सहित कई अन्य ग्राम वासी मौजूद रहे।