🔴संत कबीर नगर / बिहार के ताजा घटना क्रम में AIMIM के 4 विधायकों का राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव ने ब्यक्त की है।उन्होंने कहा कि विधायक पार्टी से थे न कि पार्टी विधायकों से थी।उन्होंने कहा कि बैरिष्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के सोंच हैं जिस सोंच को पूरे देश में मानने वालों की निरन्तर बृद्धि हो रही है।भाजपा को हराने के नाम पर पेशा करने वाले अब हराने में नाकामयाब हो रहे हैं।इसलिए aimmi के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के पीछे पड़े हैं।लेकिन इस खड़यंत्र में कामयाब नहीं होने पायेंगे।
पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।