अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
चौरी चौरा विधानसभा के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रभारी/प्रत्याशी एवं नव क्रान्ति सेना प्रमुख अम्बरीष यादव ने सामाजिक समरसता और शोषित वंचितों के मसीहा सविंधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर के 66 वें महापरिनिर्वाण दिवस ग्राम पकड़ियार में मनाया गया।उक्त अवसर पर अम्बरीष यादव ने डा0 भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और लोगों को संबोधित करते हुए अम्बरीष यादव ने कहा कि बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी एक ऐसे महान पुरुष थे जो दलित, शोषित, वंचित की आवाज थे ।वह शुरू से ही सर्व समाज को साथ लेकर चलने की सोच रखते थे।उनकी ही बदौलत आज सविंधान के माध्यम से सभी लोगों को समान अधिकार से जीने का मौका मिला है। सभी लोग आज चाहें राजनीति का छेत्र हो, शिक्षा का छेत्र हो हर छेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उक्त अवसर पर जितेन्द्र यादव, डा0 जय कुमार भारती, विपिन यादव,नरेन्द्र गौड़,सनी यादव,माथा कुँवर भारती, सर्वेश कुमार, संदीप गोंड राहुल निषाद, राहुल भारती,रामउदीत भारती, सत्यवान , सतीश कुमार, दिव्यांश, गुड्डू भारती, बनारसी भारती, ईश्वर चंद्र, विशाल भारती, शाहील जाटव,अनुराजी देवी, फूलमती देवी,गेंदा देवी,सोनमती देवी, द्रोपदी,सुखी देवी, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।