जिले के शातिर अपराधी हैं तस्कर थानों में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक गंभीर मामले
✍️रिपोर्ट राजन शुक्ला बहराइच
🟥बहराइच। पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास तीन किलो ग्राम से अधिक चरस बरामद की है। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग सवा तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा वाछिंत अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना बौण्डी के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, कुलदीप कुमार, जितेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल श्यामबिहारी चौहान, अब्दुल साकिर, शशी पाण्डेय,कांस्टेबल प्रतीक वर्मा, रामगोपाल वर्मा, आदर्श वर्मा, शमशुद्दीन खाँ, प्रदीप यादव, अजय यादव की टीम द्वारा नसीम उर्फ भुर्री पुत्र नसीर निवासी मुड़कट्टी रामगढ़ी थाना बौण्डी जनपद बहराइच उम्र 50 वर्ष, फिरोज पुत्र फौजदार निवासी मुड़कट्टी रामगढ़ी थाना बौण्डी जनपद बहराइच उम्र 34 वर्ष, मैसर पुत्र हनीफ निवासी कन्दौसा थाना बौण्डी जनपद बहराइच उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध असलहे एवं 3 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है। इन तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न स्थानों में दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को इन तीनों की लंबे समय से तलाश चल रही थी। आखिरकार तीनों मादक द्रव्य के साथ पकड़े गए। इनके खिलाफ थाने पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया।