बस्ती: (8 अप्रैल 24) स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक सोनहा उपेंद्र कुमार मिश्रा, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत तथा उप निरीक्षक तारकेश्वर यादव, राजनाथ प्रसाद,जयशंकर पांडे तथा टीम द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के दो अभियुक्तों को बैडवा समय माता मंदिर मोड़ से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की चार मोटरसाइकिल, तथा एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार रुधौली सत्येंद्र मणि तिवारी ने बताया कि अभियुक्त राज सिंह पुत्र श्याम प्रताप सिंह निवासी खमरिया सुजात थाना हरैया बस्ती तथा राजमान पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर थाना रुधौली बस्ती को 5 अप्रैल की रात्रि को ग्राम भानपुर में मोटरसाइकिल चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मुकदमा के संदर्भ में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त राज सिंह के ऊपर थाना सोनहा, ह्ररैया,छावनी, दुबौलिया तथा पैकोलिया में 15 मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। अभियुक्त राजमन के ऊपर सोनहा और रुधौली में आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं |
अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।