बस्ती में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए

रिपोर्ट: जी.पी.दुबे- 97210 711 75

बस्ती: (27 मार्च 24) आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन ने अभी से मशक्कत करनी चालू कर दी है। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनपद के सभी 3 लाख 75 हजार घरों में जिला प्रशासन द्वारा पोस्टल कार्ड भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रवासी नागरिकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि डेढ़ लाख प्रवासी नागरिक मतदान करते हैं तो 8% मतदान में बढ़ोतरी हो सकती है।
उन्होंने पोलिंग स्टेशनों के साफ सफाई और मरम्मत के लिए सभी मजिस्ट्रेट को 31 मार्च तक का समय दिया है।
उन्होंने कहा कि 85 साल के ऊपर तथा विकलांग बेस्ट वीडियो ग्राफी के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग घर बैठ कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जिले में 18 लाख 90 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे | बैलट पेपर के तहत जिले में 40 हजार लोग अपने मतदान का प्रयोग कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में चुनाव होने से मतदाताओं को परेशानी ना हो इसलिए प्रत्येक बूथ पर टेंट तथा पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जिन्होंने अपने शस्त्र जमा नहीं किए हैं उनकी विशेष निगरानी की जाएगी तथा उनके शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाएगा।