रिपोर्ट: जी.पी. दुबे- 97210 711 75
बस्ती: (28 मार्च 24) प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे तथा एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक जनार्दन प्रसाद तथा पुलिस टीम ने बड़ी कामयाब कामयाबी हासिल करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले अभियुक्त को शस्त्र व शस्त्र बनाने वाले उपकरण के साथ मूड घाट से किया गिरफ्तार।
पुलिस ने अभियुक्त शशि नारायण उर्फ जान साहनी पुत्र घनश्याम निषाद निवासी मूड़ ड घाट थाना कोतवाली बस्ती को दोपहर 2:00 बजे दो लोहे का एयर गन बॉडी व बैरल, दो लकड़ी का बट 2 छोटा एयर गन, एक लकड़ी का पिस्टल नुमा स्ट्रक्चर जिसमें लाइटर व बैरल नुमा पाइप लगा है, दो लोहे का बोल्ट वह एक मैगजीन चार लोहे की पाइप, पांच अर्ध निर्मित स्टील की पाइप तथा अन्य निर्माण में उपयोग होने वाले औजार बरामद हुए।
यहां बताते चलें कि जब से कोतवाली प्रभारी विजय कुमार दुबे तथा प्रभारी एस ओ जी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने चार्ज संभाला है तब से बस्ती में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन में अफीम तस्कर, गांजा बेचने वाले तथा इस बार बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध असलहा की फैक्ट्री चलाने वाले अभियुक्त को हथियार बनाने के औजार तथा अर्ध निर्मित हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे, एस ओ जी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इरशाद रमेश यादव धर्मेंद्र कुमार, चंदन भारती धनंजय यादव, दुर्गेश यादव शैलेंद्र यादव नीरज पासवान तथा महिला कांस्टेबल मनभावती तथा फूलमती शामिल रही।