🛑वकील अहमद सिद्दीकी

 

🟥बस्ती ,बनकटी…… वृहस्पतिवार को स्थानीय विकास खण्ड बनकटी के सभागार कक्ष में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता ईo अरविन्द पाल और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में शोक संवेदना ब्यक्त किया गया। जिसमें बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी की पूज्य सासू मां उम्र 80साल के निधन के उपरान्त भाजपा कार्यकर्ताओ व ब्लॉक के कर्मचारी व सम्भ्रांत लोग सभागार कक्ष में एकत्रित हो करके शोक व्यक्त किया ।और ईश्वर से प्रार्थना किया कि सांसद जी के पूज्य सासू मां की आत्मा को शांति प्रदान करें।

 

 

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विवेकानन्द शुक्ला ,प्रधान संघ अध्यक्ष रवि चन्द्र पान्डेय , धर्मेन्द्र पाल , अंकित पान्डेय , भोलू पाल, रमेश अग्रहरि , सुभाष यादव , परमात्मा यादव, राजेन्द्र यादव , रमेश यादव , तथा अन्य वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।