🟥जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट

🔴जनपद महराजगंज स्थित नगर पंचायत बृजमनगंज कस्बे में सुबह सात बजे बिजली विभाग के आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ थाना रोड गली में बकायेदारों का कनेक्शन चेक करने पहुंची।कई लोगों के यहां दो किलोवाट कनेक्शन पर एसी चलाया जा रहा था।कई लोगों का तीस हजार से अधिक बिजली का बिल बकाया था उनके कनेक्शन काट दिया गया जैसे ही यह सूचना नगर मे फैली कस्बे में हडकंप मच गया।बकायेदारों ने चेकिंग के डर से अपनी दुकान बंद कर चले गए ।कस्बे की स्थिति लाकडाऊन जैसी हो गई।ब्यापार मंडल विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल सहित कस्बे ब्यापारी एवं जनप्रतिनिधि इकट्ठा हो गए ।विजलेंस अधिकारी को अपना परिचय देते हुए ब्यापारियों के हित मे बकाया राशि जमा करने के लिए कुछ समय का मोहलत मांगा। विधानसभा अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने आश्वासन दिया कि जो बकायेदार ब्यापारी हैं उन्हें सूचना के माध्यम से बकाया राशि जमा कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।यहां के छोटे बडे ब्यापारी काफी डरे व सहमे हुए हैं।उन्हें परेशान न करें।

संबंधित अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हुए कहा कि 25/04/2022 तक बकाया राशि बकायेदार बिजली विभाग आफिस अथवा आनलाईन जमा कर रसीद प्राप्त करें।जिन दुकानदारो का सामान्य बिल हैं उसे कामर्शियल करा ले तथा जिनका मीटर नही लगा है वह मीटर लगवा ले अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं पर उचित कार्यवाही की जायेगी।जेई गोपाल सिंह, सच्चाराम, जनप्रतिनिधि भाजपा नेता चेयरमैन प्रत्याशी राकेश जायसवाल, पूर्व प्रधान चेयरमैन प्रत्याशी दिलीप चौधरी,ब्यापार मंडल विधानसभा उपाध्यक्ष जगदम्बा जायसवाल,गणेश जायसवाल, मंत्री गौरव जायसवाल,राजू जायसवाल,चेयरमैन प्रत्याशी गणेश जायसवाल,दिलीप मणि,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र यादव सहित कस्बे के सैकड़ों ब्यापारी मौजूद रहे।