✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट💢

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
ब्लाकगुरुवार को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत गौ आधारित प्रकृति को पुर्न जीवित कर प्रदेश के कृषकों को आर्थिक रूप से समृद्धि बनाए जाने एवं कृषकों की आय दोगुनी करने के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नेशनल कान क्लेव आन नेशनल फार्मिंग कार्यक्रम की लाइव की सीटी मिंग कृषकों के बीच दिखाई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सुमन यादव एवं अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश धर दुबे ने की ।
प्रधानमंत्री द्वारा आनंद गुजरात से पूरे देश में जैविक खेती एवं गौ आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए एक संदेश भारत के किसानों को दे रहे हैं ताकि 2022 में किसानों की आय दोगुना किया जाय प्रधानमंत्री  ने जैविक खेती पर बल देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मिट्टी की मजबूत उर्वरता के लिए गोबर की खाद गौ मूत्र वीजा अमृत आदि के साथ साथ प्राकृतिक तरीके से खेतों में जीवाणु की प्रचुर मात्रा में बढ़ाने की आवश्यकता है तथा प्राचीन ज्ञान की उपयोगिता का भी वर्णन किया । इसके साथ ही साथ प्राकृतिक खेती को आधुनिक विज्ञान के साथ पिरोते हुए खेती पर विशेष बल दिए जाने की बात कही। प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव , कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सर्वजीत सिह,  ए डी आई एस बी छोटे लाल यादव, उप संभाग चौरी चौरा प्रभारी प्रदीप सिंह, एडीओ कृषि अभिषेक तिवारी ,वी टीएम दीनानाथ यादव, धीरेंद्र ठाकुर, चन्द्र प्रकाश शर्मा, कुबेर चंद भारती, संतोष कुमार, चंदा कुमारी , सत्य प्रकाश दुबे ,आनंद यादव , शुशील कुमार, भोला,रामाधार, विंध्याचल चौहान ,  सीता राम यादव , छेदी चौधरी , सुरेंद्र यादव सही भारी संख्या में किसान  उपस्थित रहे ।