उत्तर प्रदेश जिला प्रतापगढ़ के सदर तहसील के ग्राम शभा लोहांगपुर के गाँव बैजलपुर का विकाश कार्य जो सार्वजनिक चकमार्ग है जो 6माह से गड्डे में तब्दील है

जिस पर बस्ती के लोंग जान जोखिम में डाल कर आते जाते है जिस पर आज राह गीर प्रशांत सिंह अपनी बाईक लेके गड्डे में गिर गये जिसमें काफ़ी चोटे आयी है क्या प्रधान के पास चकमार्ग का गड्डा पटने के लिए कोई बजट नहीं है कई बार प्रधान से

कहा गया लेकिन गड्ढे में गिर कर चोटिल हो रहे हैं इसी रास्ते से बच्चे भी विद्यालय जाते हैं और इसी तरह बच्चे भी चोट खाते हैं प्रधान को कई बार कहा गया लेकिन अभी तक फंड नही है।