डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। राजद के राज्य परिषद सदस्य शिशिर कुमार लालू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के शादी को लेकर पूर्व सासंद साधु यादव के गलत एवं अमर्यादित व्यान से राजद के नेता एवं कार्यकर्ता सहित पुरे बिहार के लोग आहत हुआ है। वही इन्होनें कहा कि ये बताने की जरूरत नही की पुर्व मुख्यमंत्री माननीय लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के शासन काल को बदनाम करने में इनका कितना योगदान है। इसी कारण पारिवारिक सदस्य होने के बाबजुद उनको हमारे नेता तेजस्वी यादव के शादी का निमंत्रण नही दिया गया। जिसके कारण इन्होनें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव सहित बहन राज्य सभा सांसद मीसा भारती,चंदा यादव के खिलाफ व्यक्तिगत आक्षेप लगाया, जो घोर निंदनीय एवं आपत्ति जनक है। आगे उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुर्व सासंद जगदानंद सिंह को मारने एवं राजद के प्रदेश कार्यालय में ताला लगाने के व्यान पर कहा कि बिहार में कोई माई का लाल नही है, जो हमारे नेता को हाथ लगाने के साथ पार्टी कार्यालय में ताला लगा सके। इस तरह के ब्यान से हम कार्यकर्ता का मान-सम्मान को ठेस लगा है। अगर साधु यादव अपने ब्यान को वापस लेते हुए माफी नही मांगता है तो इनके उपर मुंगेर न्यायलय में मानहानि सहित अपराधिक मुकदमा दर्ज करेगें।