✍️निशिकांत तिवारी
🛑देवरिया में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु व उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत सफाई कर्मियों के बायोमेट्रिक हाजिरी से मुक्त करने सहित अपनी मांगों को लेकर विकास भवन के प्रांगण में एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।10:00 बजे से 2:00 बजे तक
विकास भवन के प्रांगण में धरना दिया गया व 2.00 बजे दोपहर में विकास भवन से रैली के रूप में अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए रैली निकाली गयी।रैली सिविल लाइन होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर समय 2:30 बजे पहुंच कर जिलाधिकारी महोदय देवरिया को माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया तथा सफाई कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी से मुक्त करने हेतु ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, निदेशक पंचायत व जिलाधिकारी महोदय को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया।जिसमें विभिन्न संगठनों के जनपद अध्यक्ष व मंत्री रैली में शामिल रहे।अशोक कुमार पाण्डेय अध्यक्ष,महेंद्र जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,रामदेव सिंह मंत्री व मनोज पाण्डेय संप्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद देवरिया, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ देवरिया के मंत्री निशाकान्त तिवारी, विकास भवन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह व सत्यप्रकाश गौतम आदि उपस्थित रहे।