⭕वीरेंद्र सिंह

💢तिलोई(अमेठी)। मोहनगंज थानाक्षेत्र के बेनीपुर मजरे विराज गांव में बीती रात पराली की चपेट में आने से एक किसान के खेत में खड़ी धान की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत पुलिस से करके कार्यवाही की मांग की है।

गांव निवासी किसान श्रीराम पासी ने बताया कि उसके खेत के बगल नान सिंह का खेत है। खेत की पराली जलने के कारण आग की लपट उसके खेत में पहुंच गई जिससे उसके खेत में खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक उसकी फसल राख हो गई। पीड़ित किसान ने डायल 112 पुलिस से मामले की शिकायत कर थाने में घटना से संबंधित तहरीर दी है।

मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जांच कर मामले में कार्य की जा रहीं हैं।