विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।देवरिया के तहसील सभागार में पत्रकार एकता समन्वय समिति की जनपद देवरिया इकाई की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई! जिसमे संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई साथ जनपद मुख्यालय पर आगामी महीने में होने वाले सम्मेलन को लेकर सभी को जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्र ने कहा कि पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए पत्रकार एकता समन्वय समिति एकमात्र संगठन है संगठन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी और पत्रकार पत्रकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए पत्रकार एकता समन्वय समिति पुरजोर मांग कर रही है और मांग पूरा होने तक अपनी आवाज को मजबूती के साथ उठाएगी। कार्यक्रम के दौरान
जनपद देवरिया के जिला प्रभारी अनवर अंसारी सहित जनपद के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वामित्र मिश्र जी का माल्यार्पण कर बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।। कार्यक्रम में जिले के सभी तहसील अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं सदस्य उपस्थित रहे
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव गोपेश कुमार राष्ट्रीय सलाहकार श्रीराम शर्मा जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बरनवाल , केंद्रीय कमेटी सदस्य डॉक्टर शिव कुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल , जिला महासचिव राम प्रताप पांडे , जिला उपाध्यक्ष प्रशासन प्रभाकर मणि, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल, जिला संगठन मंत्री चंदन गुप्ता जिला कार्यकारी सदस्य रवि रावत , तहसील अध्यक्ष देवरिया वीरेंद्र पाण्डेय , भाटपार रानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता , तहसील अध्यक्ष रुद्रपुर विनय गुप्ता, को भी पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर खालिद अनवर, अफजल अंसारी , इत्यादि पत्रकार बैठक में उपस्थित रहे।