✍️मथुरा सत्येंद्र यादव की रिपोर्ट
🟥मथुरा -गोवर्धन- मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए लगभग तीन दर्जन चौकी प्रभारियों के इधर से उधर किया था इसी के चलते अडींग चौकी प्रभारी राकेश गिरी को थाना बलदेव की चौकी हनुमान मंदिर पर स्थानांतरित किया वही बिरला मंदिर चौकी प्रभारी अमित यादव को अडिंग चौकी प्रभारी का चार्ज दिया गया इसी के चलते अडिंग चौकी पर नवागत चौकी प्रभारी अमित यादव को आने के पश्चात गांव प्रधान प्रतिनिधि अमित रावत ,सोनू सोनी ,जागीरथ, व अजीत के साथ-साथ गांव के गणमान्य व संभ्रांत एक दर्जन लोगों ने नवागत चौकी प्रभारी अमित यादव को फैटा बांधकर व माला पहनाकर वही गिर्राज महाराज की स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया स्वागत समारोह के दौरान नवागत चौकी प्रभारी ने बताया कि अडिंग चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा वहीं चौकी प्रभारी ने कहा कि चौकी क्षेत्र में शांति व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी नवागत चौकी प्रभारी अडिंग के स्वागत समारोह के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित रावत, जागीरथ, सोनू सोनकर, अजीत व गांव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समस्त चौकी स्टाफ को मिठाई खिलाकर चौकी प्रभारी का स्वागत किया।