डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शराब कानून की समीक्षा के बाद जिले में शराब की बिक्री व निर्माण के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गई है। एक के बाद एक हो रही करवाई से शराब माफियों में हड़कंप मच गया है। उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार को धरहरा के पहाड़ी और जंगली इलाकों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिला उत्पाद पुलिस के साथ ही एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम भी शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने पोखरिया बांध पर तीन शराब की भट्टी को ध्वस्त किया। इसके साथ ही 500 केजी फूला महुआ को नष्ट किया और 15 लीटर शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं कोठवा गांव में नारायण कोड़ा घर के पीछे से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस की भनक लगते ही नारायण कोड़ा फरार हो गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग के प्रवेश कुमार शामिल थे।