डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। 2020 लौहनगरी जमालपुरवासियों के लिए ट्रेन यात्रा सुखद होने वाली है। भारतीय रेलवे जहां जमालपुर वासियों को रेलवे की दूसरी सुरंग सौंपने की तैयारी में है, वहीं ट्रेनों की स्पीड के साथ संख्या में वृद्धि करने तथा लंबी दूरी कम का समय करने की कोशिश में जुटा है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन जमालपुर की दूसरी सुरंग चालू करने के बाद राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाली है।

टाइम टेबल का हुआ निर्धारण

इस ट्रेन को जमालपुर, किऊल, भागलपुर रास्ते अगरतला से दिल्ली तक चलायी जाएगी। इसके लिए मालदा प्रशासन ने जहां राजधानी एक्सप्रेस का टाइम टेबल भी निर्धारित कर रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव पत्र भेज दिया है। वहीं इसकी अनुमति मिलते ही तिथि की घोषणा आगामी फरवरी माह में कर दी जाएगी। ताकि इसकी टिकट की बुकिंग शुरू हो सके और होली पर्व में राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा मिल सके। अगर ऐसा हुआ तो जमालपुर से दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।

जमालपुर में रात 8.45 बजे और दोपहर 1 बजे आएगी राजधानी:

पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने बताया कि अगरतल्ला-मालदा-आनंद विहार सप्ताहिक ट्रेन (20501/20502) राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन नए साल में शुरू होगा। इसका टाइम टेबल और स्टेशनों के स्टॉपेज संबंधित एक चार्ट तैयार की गयी है। ट्रेन नंबर 20501 अप राजधानी एक्सप्रेस अगरतल्ला से सोमवार की देर शाम 7.25 खुलेगी और अंबासा, धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बादरपुर, होजाई, गुवाहाटी, रागिया, बरपेश रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, मुकरिया होते हुए दूसरे दिन मंगलवार की शाम रात 5.30 बजे यह ट्रेन मालदा टाउन पहुंचेगी। करीब 10 मिनट के बाद शाम 5.40 मालदा स्टेशन से खुलेगी और देर शाम 7 बजे साहिबगंज और पांच मिनट बाद साहिबगंज से खुलेगी। तथा रात 8. बजे भागलपुर पहुंचेगी। पांच मिनट रुकने के बाद रात 8.05 बजे भागलपुर से प्रस्थान करेगी और 8.45 बजे जमालपुर पहुंचेगी। जमालपुर से पटना का सफर महज दो घंटे और दिल्ली का सफर मात्र 13 घंटे में पूरा होगा। यह ट्रेन रात 11 बजे पटना और बुधवार की सुबह 10.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 20502 डाउन राजधानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार से सुबह 10.30 बजे खूुलेगी और दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12.50 बजे अगरतल्ला पहुंचेगी। जबकि जमालपुर स्टेशन से दोपहर लगभग 1 बजे क्रॉस करेगी।