मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा ,श्री काली मां मित्र मंडल द्वारा 18वां विशाल छप्पन भोग महोत्सव एवं मां काली भगवती विशाल जागरण आयोजित किया गया

ब्रज क्षेत्र के इस प्रसिद्ध जागरण महोत्सव एवं छप्पन भोग के आयोजन को लेकर श्री काली मां मित्र मंडल द्वारा पूर्व मे ही तैयारी पूर्ण कर ली गई थी ।जागरण महोत्सव कार्यक्रम में एनयूजेआई के राष्ट्रीय सचिव एवम् ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं स्पेशल डीजीसी श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट एवं मां काली मंदिर के श्री महंत दिनेश चतुर्वेदी नौघर ने सपरिवार मां काली भगवती के जागरण में दीप ज्योति जला कर के जागरण का शुभारंभ किया
इस अवसर पर डॉ उपमन्यु ने कहा मेला महापर्व महोत्सव धार्मिक आयोजन समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को बढ़ाते हैं ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए प्रसिद्ध काली मां मंदिर पर हुए विशाल भगवती जागरण में महंत श्री दिनेश चतुर्वेदी नोघर एवं महेश चतुर्वेदी नौघर वाले, प्रसिद्ध लोक तांन गायक श्री महेश दत्त चतुर्वेदी ,श्री धनेश दत्त चतुर्वेदी , दीक्षा चतुर्वेदी , व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, जेएसआर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर डॉ सीएम मंवार श्री काली मां मित्र मंडल के संस्थापक प्रवीण गोयल एवं सौरभ अग्रवाल संरक्षक अमित अग्रवाल सीए ,योगेश गोयल गोवर्धनदास नीनू, मंडल के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल एवं महामंत्री सौरव एवम् कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल , संस्कृत विश्वविद्यालय के पीआरओ श्री किशन चतुर्वेदी,उपजा महामंत्री पवन नवरत्न , भाजपा नेता संजय गोविल, शशि भानु गर्ग,गोपाल चतुर्वेदी , गौरव चतुर्वेदी , राजकुमार तोमर, गिरीश ठाकुर, ऋषि भारद्वाज आदि ने पूजा अर्चना की, शाम से ही मंदिर में छप्पन भोग के दिव्य दर्शन एवं महा प्रसादी के साथ रात्रि नो बजे से आयोजित विशाल जागरण में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजा अर्चना की और मां काली मैया के दर्शनों का लाभ लिया
जागरण महोत्सव में आशु शर्मा ,मोनू की पार्टी द्वारा जागरण भजन प्रस्तुत किए गए।