🔴रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। दबंगों ने जान से मारने की नियत से किया हमला बुरी तरह घायल
मिली जानकारी के अनुसार रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के वजीउद्दीनपुर निवासी पंकज कुमार पुत्र फूलचंद ने लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है प्रार्थी ने बताया कि हरिशरन पुत्र जगन्नाथ प्रदीप पुत्र हरिसरन विजय कुमार वासुदेव पुत्र रामेश्वर ने पुरानी रंजिश के कारण प्रार्थी के काका राजेंद्र पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया दबंगों द्वारा प्रयास जान से मारने की कोशिश से प्रार्थी एवं प्रार्थी के काका को मारकर खेत के गढ्ढे मे फेक दिया जब सुबह परिजनों ने देखा की खेत मे मरणासन्न अवस्था मे दोनों पडे मिले स्थानीय कोतवाली मे पहुंचकर लिखित शिकायत की पुलिस ने डॉक्टरी प्रशिक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनीकोडर भेज दिया