🟥वाराणसी थाना जन्सा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक अदद चोरी की बाइक के साथ अभियुक्त बाबू दीन अंसारी पुत्र मेहनी अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जंसा वाराणसी लाल बहादुर पटेल पुत्र हंसराज पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जंसा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों की निशानदेही पर अभियुक्त बाबू दीन अंसारी के घर ग्राम सजोई से 1. बिना नंबर TVS star city 110 cc रंग काला सफेद जिसका चेचिस नं0 MD625NF1883F56375, 2. मोटरसाईकिल बिना नंबर के हीरो होंडा स्पेलेण्डर व रंग काला नीला-लाल पट्टीनुमा चेचिस नं0 99F19F02009, 3. मोटरसाईकिल हीरोहोण्डा स्पेलेण्डर प्रो व रंग काला नीला रजि नं0 UP65V0792 को बरामद किया गया । उक्त बरामद मोटर साइकिल के संबंध में पूछने पर बताये कि हम दोनों ने अलग-अलग जगह से इनको चोरी करके छिपा कर खड़ी किए थे। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जन्सा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 270/2022 धारा 41/411 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. बाबू दीन अंसारी पुत्र मेहनी अंसारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जंसा वाराणसी ।
2. लाल बहादुर पटेल पुत्र हंसराज पटेल उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम सजोई थाना जंसा वाराणसी ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-*
उ0नि0 इन्दूकान्त pandey
का0 संजय कुमार
का0 अमित व्यास