✍️अंकित कुमार पत्रकार

🟥करहल मैनपुरी । तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने मंगलवार को कस्वा में साप्ताहिक बाजार बंदी का सख्ती से पालन करवाया । उन्होंने साप्ताहिक बंदी का पालन न करने बाले 6 दुकानदारों से 11 हजार रुपये का जुर्माना बसूला ।
तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने नगर पंचायत और पुलिस टीम के साथ कस्बे में भ्रमण कर दुकानों की चेकिंग की । चैकिंग के दौरान बाजार में संजय किराना स्टोर , प्रदीप कुमार, उमाशंकर,अनस मोबाइल , कल्लू फर्नीचर,कमलेश जैन की दुकानें खुली मिलीं जिनसे कुल 11 हजार रुपये का जुर्माना बसूला गया ।इस दौरान तहसीलदार कमल कुमार सिंह ने कहा कि दुकानदार साप्ताहिक बंदी के नियम का पालन करें। साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने बाले दुकानदारों पर आगे भी कार्यवाही की जायेगी उन्होंने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की भी चेतावनी दी ।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामगोपाल शर्मा, दयानंद , सुमेर सिंह समेत नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।