🟪अमरोहा
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में झोलाछाप चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन किसान के शव को झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर लेकर पहुंचे।
इस दौरान झोलाछाप चिकित्सक दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया। इससे गुस्साएं परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर क्लीनिक के सामने शव रखकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
बता दें कि हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाटुपुरा निवासी 55 वर्षीय किसान रमेश पुत्र रामकुवंर को सोमवार की सुबह पेट में दर्द की शिकायत बनी। इस पर परिजन उसे पास के ही गांव रखेड़ा में एक झोलाछाप चिकित्सक के पास ले गए। इलाज के दौरान झोलाछाप चिकित्सक ने उनको इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद मरीज की तबीयत
और बिगड़ गई। परिजन उनको लेकर नगर आ रहे थे लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर क्लीनिक पर पहुंचे और शव को वहां रखकर जमकर हंगामा कांटा। इस दौरान झोलाछाप चिकित्सक मौके से क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे चार बेटे तथा दो बेटी समेत परिवार को रोते बिलखते छोड़ गया हैं।
कोतवाल विनय कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
🔴संवाददाता आकिब खान हसनपुर अमरोहा यूपी उत्तर प्रदेश
न्यूज़ समाचार प्लस
मोबाइल नंबर -9520773791