✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175
🛑बस्ती 22 जुलाई ” राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के” इस गाने की फरमाइश अगर कोई आम आदमी करता तो उसका कोई नाम लेने वाला भी नहीं था लेकिन यहां बात जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी की है, जिन्होंने आर्केस्ट्रा बालाओं से इस गाने की फरमाइश की और खूब मजे लिए |
मामला रुधौली थाना क्षेत्र के पिपरपतिया गांव का है जहां जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी |
उन्होंने आर्केस्ट्रा बालाओं से स्टेज पर चढ़कर ‘राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल’ के गाने की फरमाइश की और आर्केस्ट्रा बालाओं से जमकर ठुमके लगवाए और उसका मजा लिया |
यह सोशल मीडिया पर छाया है और सबकी जुबान पर चढ़ा है कि जिले के प्रथम नागरिक द्वारा अपने पद और उम्र की गरिमा को भी नहीं देखा गया |