राजधानी के परिचालन को लेकर तैयार है भागलपुर जमालपुर किउल रेलखंड
मुंगेर जमालपुर खगड़िया रेलखंड से मुनाफा होगा तो जमालपुर में बनेगा तीसरी सुरंग
मॉडल स्टेशन पर जीएम ने सचेट ट्रेनर सह मार्ग दर्शन एप का किया उद्घाटन
💢डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। ईस्टर्न रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी डिवीजन के तमाम अधिकारी के साथ भागलपुर-जमालपुर- किऊल रेलखंड पर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर स्पीड का जायजा विंडो निरीक्षण किया।
रेलवे ट्रैक की स्थिति को देखने के बाद जीएम मॉडल स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए सचेट ट्रेनर सह मार्ग दर्शन एप का उद्घाटन किया। मॉडल स्टेशन पर लगभग
डेढ़ घंटे रुकने के क्रम में जीएम ने बात है कि जनवरी से राजधानी जैसे ट्रेनों का परिचालन होना है इसके लिए भागलपुर से धनौरी के बीच 110 की स्पीड से थ्रू विंडो निरीक्षण
किया गया है। रेलवे ट्रैक बिल्कुल हाई स्पीड ट्रेन के परिचालन को लेकर तैयार है। वही मार्गदर्शक एप से चालकों को ट्रेन को हाई स्पीड चलाने में मदद ही नहीं मिलेगी, बल्कि दुर्घटना के प्रतिशत को शून्य बनाएगा।
मुंगेर जमालपुर खगड़िया रेलखंड को दोहरीकरण एवं जमालपुर में तीसरी सुरंग तभी स्थापित होगा जब उपरोक्त रेल खंड से रेलवे के राजस्व में खास मुनाफा होगा। वैसे यात्री सुविधा को बेहतर बनाने को लेकर भारत सरकार के अमृत भारत योजना के तहत सभी बड़े छोटे स्टेशनों पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
जबकि एशिया का पहला कारखाना सहित डीजल शेड में इलेक्ट्रिक इंजन का लोड आने वाले दिनों में बढ़ाया जाएगा। रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर के विकास के लिए 15 करोड रुपए के बजट को जल्द ही हरी झंडी मिलने वाला है।
इसके अलावे प्रशिक्षित एक्ट अप्रेंटिस के मामले में कोई अपडेट नहीं है इस बारे में रेल मंत्रालय ही कुछ अपडेट कर सकता है। महाप्रबंधक ने निरीक्षण के क्रम में डीआरएम विकास चौबे के कार्य कुशलता को बेहतर बताते हुए उन्हें रिवॉर्ड देने की बात कही।
मौके पर डीआरएम विकास चौबे,सीडब्लूएम सुदर्शन विजय,सीनियर डीएमई प्रीतम कुमार, डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार, नीरज वर्मा, आरपीएफ के एएससी एके सिंह, स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेप्ट, सहित कई मौजूद थे।