अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर के छात्र छात्राओं ने आज महाविद्यालय परिसर से लेकर आस-पास के गांव में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में मानव अधिकारों का महत्व काफी बढ़ जाता है ।सभी जागरूक लोगों को चाहिए कि वह देश की व्यापक आबादी के अधिकारों की रक्षा करने के लिए आगे आए। देश के आम लोगों के नागरिक अधिकारों पर कई तरह के संकट देखे जा रहे हैं लोगों के बुनियादी सुविधाओं जैसे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आदि के अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। वक्ताओं ने कहा कि छात्रों युवाओं को चाहिए कि वह मानव अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आकर समाज में व्याप्त असमानता को दूर करना और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने जैसे पहल को लेकर काम करना चाहिए। समाज में व्याप्त असमानता को खत्म करके ही मानव अधिकारों की रक्षा कर सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, उपप्राचार्य डॉ अभय कुमार त्रिपाठी, चक्रपाणि ओझा, विशाल त्रिपाठी, मृत्युंजय मिश्रा आशीष शर्मा, रविंद्र यादव, आदित्य भास्कर, रजनी सिंह, कविता सिंह,वीरेंद्र यादव, सुशील तिवारी समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे।