⭕ANA/S.K.Verma
🛑खगड़िया (बिहार)। कलवार समाज के लाल राहुल भगत (आईपीएस 2005) को छत्तीसगढ़ मुख्य मंत्री विष्णु देव साय के सचिवालय में सचिव पद प्रतिनियुक्ति होने पर कलवार सेवक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द वर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहुल भगत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ वर्मा ने कहा इसके पूर्व राहुल भगत राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, मुख्य मंत्री सचिवालय के पद पर पदस्थापित करने को ले आदेश जारी किया।
राहुल भगत को बधाई देने वालों में प्रमुख हैं कलवार सेवक समाज, कटिहार के अध्यक्ष प्रदीप भगत, महिला पत्रकार इन्दु प्रभा, ईo अभिषेक, सदर अस्पताल के हेल्थ काउंसलर अभिलाष, अखिल भारतीय व्याहुत कलवार महासभा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव कैलाश चन्द्र, दिलीप भगत, ज्ञान
चंद, भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, आर के मिशन पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत, शंभू भगत तथा अनिता भगत आदि।