रामकुमार सिंह
कुशीनगर ! जनपद के फाजिलनगर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल परिसर में बृहस्पतिवार को शोकसभा आयोजन किया गया ! इसमें सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ) बिपिन रावत और उनकी पत्नी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ! फाजिलनगर के विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनरल रावत का निधन देश के लिए भारी क्षति है उनकी भरपाई नामुमकिन है! तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर से पूरा देश सन्न है! इस हादसे में जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 लोगों की जान चली गई जो देश के लिए अपूर्णनीय क्षति है ! इसके बाद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया !