अवैध गैस रिफिलिंग और ब्लैक में बेच रहे गैस सिलेंडर के बड़े कारोबार का किया भंडाफोड़।
जनपद एटा / गैस सिलेंडर रिफिलिंग व कालाबाजारी का कारोबार बड़ी तेजी से पनप रहा है। बीते लम्बे समय से प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम अवैध रूप से गैस रिफिलिंग और सिलेंडर ब्लैकिंक का कारोबार चल रहा था और सभी अवैध कारोबारी प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल रहे थे। आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद एटा शहर के निधौली रोड पर स्थित सचिन किचिन कार्नर और राज किचिन कार्नर का है जहां सुबह जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा ने अपने विभाग की टीम के साथ अवैध रिफिलिंग व ब्लैक में सिलेंडर बेचने वाले तीन कारोबारियों के यहाँ छापा मार कार्यवाही की गयी जिसमें दो दुकानों से 15 अवैध सलैन्डर पकड़े गए हैं और दो कारोबारियों को पकड कर कोतवाली नगर भेजा गया है। साथ ही राज किचिन कार्नर दुकान के मालिक गट्टू ने जिला पूर्ति विभाग के कर्मचारी पर हफ्ता बसूली का गम्भीर आरोप भी लगाया जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से लगाए गए आरोपो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छापामारी में पकडे जाने पर तो कोई भी ऐसा आरोप लगा देगा जनपद में कही भी कोई अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। हमें सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है ऐसे लोगों को जेल भेजा जायेगा।पकडे गये दोनों लोगों को थाने भेजा गया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके कार्यवाही की जाएगी।[videopack id=”5374″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210320-WA0010.mp4[/videopack]
vvideopanten[videopack id=”5375″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210320-WA0009.mp4[/videopack]