बदायूं- संवाददाता / विवेक गुप्ता की रिपोर्ट,
जनपद बदायूं के कस्वा सहसवान में- क्षेत्रधिकारी व थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ नवादा, बाजार विल्सनगंज, तहसील, रोड होते हुए बिसौली बस स्टैंड, पठान टोला, अकबराबाद आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला। वही क्षेत्रधिकारी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसी के साथ रोड किनारे खड़ी बाइक वालों के लिए भी जम कर खदेड़ा जिसको लेकर रोड पर खड़ी करने वाले बाइक सवार लोगों में हड़कंप मच गया। वही कुछ होटलों के लिए भी चेक किया गया जिससे कोई भी व्यक्ति होटलों पर बैठकर शराब का सेवन न कर सके। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई भी ढाबा संचालक व होटल संचालक अपनी अपनी दुकानों पर शराब पिलाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी । जैसे ही फ्लैग मार्च अकबराबाद चौराहे पर पहुंचा रोड किनारे खड़े ठेलों पर शराब पी रहे शराबियों में एकदम हड़कंप मच गया। पुलिस फोर्स को देख शराबी इधर उधर दौड़ते हुए नजर आए। इससे पहले भी थाना प्रभारी द्वारा ठेले खौमचें वालों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है।
कि कोई भी ठेलेवाला शराब बाजी कराता हुआ मिला तो उसकी खैर नहीं है!
वहीं क्षेत्रधिकारी ने कहा अगर क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति गुंडा मवाली करता हुआ दिखाई दिया तो उसकी जगह सीधे सलाखों के पीछे होगी। गुंडा मवाली करने वाले लोग या तो अपने को सुधार लें। वरना क्षेत्र छोड़कर चले जाएं!