🟥वाराणसी। काशी कविता मंच के राष्ट्रीय पटल पर वाराणसी की शिक्षिका प्रतिमा सिंह को समन्वय समिति का प्रभारी बनाया गया है। काशी कविता मंच पर इनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को ध्यान में रखते हुए पटल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने समन्वय समिति प्रभारी का पद इन्हें दिया है। आपको बताते चलें कि प्रतिमा सिंह नवाचारी शिक्षिका के रूप में विख्यात है । शिक्षक संगठनों में भी महत्वपूर्ण पद इन्हें प्राप्त है बहुत ही सौम्य, सुशील विवेक शील महिला है । साहित्य ,सृजन के साथ-साथ समाज सेवा के महत्वपूर्ण कार्य में अपना बढ़-चढ़कर के योगदान देती है । समन्वय समन्वित की प्रभारी पद दिए जाने के बाद वाराणसी जनपद में खुशी की लहर है बधाई देने वालों में वाराणसी जनपद के शिक्षक शिक्षिका बढ़-चढ़कर के भाग ले रहे हैं । मुख्य रूप से पटल के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह डॉक्टर सुधा जोशी ,अर्चना ओझा अंजू सैनी, अंजना सिन्हा, गीता गुप्ता ,ममता पटेल ,सुनीता जौहरी पुष्पा त्रिपाठी, कुमुद ,नेहा द्विवेदी शांति गुप्ता, महेश प्रसाद शर्मा नरसिंह मौर्य , डॉ आशुतोष पाण्डेय, रंजन कुमार पाठक आदि है। काशी कविता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को विश्वास है कि महत्वपूर्ण पद पर बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करेंगी इन्हें अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई।