🔴महराजगंज रायबरेली ।9 अप्रैल 2022 को माथुर वैश्य सभागार आगरा ऊ.प्र होने वाले सम्मान समारोह में अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान की संस्थापिका श्रीमती ज्योति कुशवाहा जी ने बताया की कवि प्रदीप कुमार मौर्य जी को साहित्य मंथन कमल साधक सम्मान से किया गया सम्मानित आपको बताते चलें कि यह पुरुस्कार इनके प्रगतिशील,सराहनीय कार्य के लिए दिया गया।स्त्री विमर्श के विविध आयाम
पर चर्चा हुई जिसमे प्रदीप जी की रचना का विमोचन हुआ।और समाज व्याप्त स्त्री की सितिथी की गहनता से चर्चा हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रो.सुगम आनन्द,आशा सिंह (सँस्कृति अ.), dr.पुरन सिंह,dr.प्रमोद कुमार रावत,dr.श्रीमती राजेश चतुर्वेदी।
उन्हे हमारी संस्था द्वारा *साहित्य मंथन कलम साधक सम्मान २०२२* से 9 अप्रैल 2022 को वैश्य सभागार आगरा में सम्मानित करेगी।आओ जाने यहाँ तक सफ़र,इनका जन्म ग्राम कैड़ावा 1999 में हुआ था,इनके पिता श्रीपाल मौरय जी ने इनके साहित्य जीवन में काफी मदद की और मुश्किलो वक्त मे हौसलावर्धन किया।