अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर( ब्रह्मपुर)
झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राघोपट्टी पड़री के शुकुलजोत में स्थित आईसीसी कम्प्यूटर सेंटर का
रविवार की रात्रि में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग एक लाख रुपये कीमत का सामान चुरा लिया।
रविवार की शाम को कम्प्यूटर सेंटर के संचालक खुर्शीद आलम अपने कम्प्यूटर सेंटर को बन्द करके घर चौरी चौरा चले गए थे। रात में अज्ञात चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये कीमत का सामान चुरा लिया। खुर्शीद को घटना की जानकारी सोमवार को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर उसकी सूचना डायल 112 को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल में जुट गई है।