अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावां (रायबरेली) एफजीआईईटी की छात्रा ने प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है । डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा दो दिवसीय स्टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 3 व 4 दिसंबर 2021 को बीएसएस इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ में किया गया था । जिसमें प्रदेश के 8 जोन के लगभग 250 इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया |
फिरोज गांधी इंस्टिट्यूट इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी रायबरेली के स्पोर्ट्स ऑफिसर जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि संस्थान की छात्रा कोमल जयसवाल एयरोनॉटिकल द्वितीय वर्ष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो में पूरे प्रदेश में स्वर्ण पदक हासिल कर संस्थान व जिले का नाम प्रदेश व देश स्तर पर रोशन किया | इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक विनोद कुमार व निदेशक शैक्षणिक डॉ दिग्विजय सिंह चौहान ने छात्रा को बधाई दी । व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर संस्थान के रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद, विभागाध्यक्ष डॉ0 मल्लिका त्रिपाठी, डॉ0 विवेक द्विवेदी डॉ0 सुनील वर्मा राजेंद्र कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह एवं राजेश कुमार ओझा मनोज वर्मा हेमंत सिंह आदि मौजूद रहे l