✍️उमानाथ यादव –

⭕रायबरेली – जनपद में केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का डलमऊ विकासखंड परिसर में उड़ाया जा रहा मखौल और अधिकारियों और कर्मचारियों में प्रदेश सरकार का कोई डर नहीं है खुलेआम पेंशन के नाम पर घूस की मांग का एक आडियो सोशल मीडिया पर A DO समाज कल्याण एवं ग्राम प्रधान

खरगपुर सौतना के बीच ऑडियो बातचीत के माध्यम से सोशल मीडिया पर दो-तीन दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें आपको बताते चले की रायबरेली जनपद के डलमऊ विकासखंड अंतर्गत ग्राम खरगापुर सौतना के ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार एवं ए डियो समाज कल्याण प्रगति वर्मा के बीच पेंशन को लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर दो-तीन दिनों से वायरल हो रहा है जिसमें

बातचीत करते हुए कहा जा रहा है कि प्रत्येक पेंशन के फार्म पर₹500 दीजिए अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा जबकि शासन की निर्देशों के अनुसार गरीबों को पेंशन का लाभ समय-समय पर दिए जाने का प्रचार प्रसार किया जाता है और केंद्र व प्रदेश शासन की लाख कोशिश के बाद भी बिना पैसे के गरीबों को पेंशन के फॉर्म नहीं जमा किए जाते हैं ऐसे में शासन के द्वारा कहा जाता है लेकिन डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा

खुलेआम घूस मांगते हुए ऑडियो में वायरल हो रहे हैं जबकि गांव का गरीब विधवा महिलाएं एवं पुरुष इसी पेंशन के सहारे अपनी महीने भर की जीविका को संभालते हैं तथा ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि हमने कई फॉर्म दिए हैं लेकिन बिना पैसे के पेंशन के फॉर्म में काम नहीं किया जाता है और कहा जाता है कि मुझे पैसे से मतलब है मुझे और कुछ नहीं सुनना है जबकि ग्राम प्रधान व ए डियो समाज

कल्याण अधिकारी डलमऊ से अनुनय विनय भी कर रहा है लेकिन ऑडियो में समाज कल्याण डलमऊ प्रगति वर्मा कुछ सुनने को तैयार नहीं है उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिला अधिकारी हर्षिता माथुर से मिलकर किया जाएगा जबकि दूसरी तरफ एडियो समाज कल्याण डलमऊ प्रगति वर्मा से इस संबंध पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी ग्राम प्रधान से

पेंशन नाम पर कोई घूस नही मांगी है और नही बातचीत भी नहीं किया है और इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मामला ऐसा संज्ञान में आने पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

अब देखना है कि इस वायरल ऑडियो का इन घूसखोरी अधिकारियों पर कितना असर पड़ता है और क्या शासन के द्वारा कार्रवाई की जाती है